Saturday, July 16, 2011

कांग्रेस का दिवालियापन

कांग्रेस का दिवालियापन


सोनिया गाँधी के नेतृत्व में काम करने वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् एक ऐसे कानून को बनाने के लिए केन्द्र सरकार को निर्देशित करने जा रही है जिसका वर्तमान परिपेक्ष में देश को कोई भी आवश्यकता नहीं है. PREVENTION OF COMMUNAL AND TARGETED VIOLENCE (ACCESS TO JUSTICE AND REPARATIONS) BILL, 2011

साम्प्रदायिक और लक्ष्यित हिंसा(न्याय तक पहुँच और हानिपूर्ति )अधिनियम,2011

शायद ही गुजरात दंगो के बाद देश में कोई बड़ा साम्प्रदायिक दंगा हुआ हो लेकिन सोनिया के सामने ऐसी कौन सी बड़ी चुनौती आन पड़ी थी कि देश के सामने खड़ी अनेक समस्याओं(काला धन,भ्रष्टाचार,आतंकवाद ,नक्सलवाद,आदि) को नजरंदाज करके इस प्रकार के कानून का खाका तैयार करने को प्राथमिकता दी जा रही है.केवल इसकी आड़ में अल्प समुदाय के वोट बैंक तथा हिन्दू विरोधी एजेंडा पर काम करना है.


कांग्रेस पार्टी के एक महासचिव कहते हैं कि पाकिस्तान में हर सप्ताह विस्फोट होते हैं.आखिर उनकी मंशा क्या देश में हर घण्टे विस्फोट कराके सोनिया और राहुल की तारीफ में कशिदे पढ़ना है ?अगर पाकिस्तान से तुलना करने का शौक है तो वहां तो जुल्फिकार अली भुट्टो को सरेआम फांसी पर लटका दिया गया था.नवाज शरीफ तथा मुशर्रफ को देश छोड़कर भागना पड़ा था.आधे से ज्यादा समय तक तानाशाह सैनिक शासन रहा है.केवल कांग्रेस ने इन्दिरा गाँधी के समय में आपातकाल लगाकर तथा अब सोनिया गाँधी के समय में अघोषित आपातकाल लगाकर पाकिस्तान की नक़ल करके तानाशाही का परिचय दिया है.शरीफ और मुशरर्फ की नक़ल पता नहीं कब करेंगे.




No comments: