Sunday, July 17, 2011

राहुल की नेतृत्व क्षमता पर भाजपा ने खड़े किए सवाल

मुंबई बम विस्फोटों पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बयान की तीखी आलोचना करते हुए भाजपा ने उनकी सोच व नेतृत्व क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी महासचिव व मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस के तमाम नेता राहुल को प्रधानमंत्री बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन इसी तरह के विचार व सोच रखते हुए राहुल अगर प्रधानमंत्री बन गए तो देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने सरकार के मतभेद व खुफिया एजेंसियों के राजनीतिक उपयोग को भी इसके लिए जिम्मेदार माना है। कांग्रेस भले ही राहुल गांधी के बयान पर उनके बचाव के लिए पूरी ताकत लगाए हो, लेकिन भाजपा राहुल को बख्शने के लिए कतई तैयार नहीं है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस तरह के बयान साबित करते है कि राहुल गांधी आम आदमी से कितने जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारी भरकम सुरक्षा में रहने वाले नेताओं को बिना किसी खास सुरक्षा के रहने वाली आम जनता की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। यह सरकार का काम है कि देश का हर नागरिक सुरक्षित रहे। अगर सरकार व उसको चलाने वाले इससे बचने की कोशिश करें या बहाना ढूढ़े तो इससे जनता का मनोबल टूटता है और आतंकियों के हौसले बुलंद होते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए माहौल बनाने में लगे हुए हैं, उससे उन्हें इस बात की आशंका है कि राहुल गांधी अगर प्रधानमंत्री बन गए तो इस देश की सुरक्षा का क्या होगा? क्योंकि सरकार का काम शत-प्रतिशत सुरक्षा देना होता है, न कि कुछ फीसदी कम या ज्यादा। भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी के साथ-साथ उनके सलाहकारों पर भी सवाल खड़े होते हैं कि वे उनको किस तरह से तैयार कर रहे हैं।

No comments: